Teacher Grade-II

विवरण

  • राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर, राजस्थान (RPSC) द्‌वारा सरकारी स्कूलों के लिए Teacher Grade-II परीक्षा के पदों  लिए पात्र उम्मीदवारों की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करता है।
  • विद्‌यार्थियों को कोर्स के माध्यम से शिक्षा मनोविज्ञान, भूगोल, अर्थशास्त्र, इतिहास, राजनीति विज्ञान, समसामयिकी घटना क्रम आदि टॉपिक के आधार पर विषय- विशेषज्ञों द्‌वारा अध्ययन करवाया जाता है।
  • आप अपना मूल्यांकन कई तरह के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। वीकली टैस्ट, ऑल इंडिया टैस्ट, मॉडल टैस्ट आदि आपके मूल्यांकन का आधार है। जिन्हें परिष्कार वर्ल्ड एप उपलब्ध करवाता है। 

विशेषताएँ

  • नवीनतम पैटर्न और पाठ्‌यक्रम आधारित कक्षाएँ
  • हिंदी माध्यम में लाइव क्लासेज
  • परीक्षा के दिनों में ऑनलाइन मॉडल टैस्ट द्‌वारा अभ्यास।
  • अनुभवी फैक्लटी द्‌वारा लाइव क्लासेज
  • प्रत्‍येक लाइव क्लास के बाद PDF
  • इंटरेक्टिव 4K वीडियो क्वालिटी लेक्सर्च

पात्रता

  • सरकार द्‌वारा मान्य शिक्षा स्नातक (बी.एड) या उसके समतुल्य कोई अन्य योग्यता।
  • उक्त पद की अपेक्षित शैक्षणिक योग्यता के अंतिम वर्ष में सम्मिलित हुआ हो या सम्मिलित होने वाला व्यक्ति भी आवेदन करने के लिए पात्र होगा, किंतु उसे आयोग द्‌वारा आयोजित परीक्षा से पूर्व शैक्षणिक योग्यता अर्जित करने का सबूत देना होगा, अन्यथा वह अपात्र होगा।

आयु की गणना

  • न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष ।

आयु सीमा में छूट का प्रावधान 

क्र.सं. अभ्यर्थियों का वर्ग अधिकतम आयु में देय छूट (वर्षों में)
1 राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के पुरुष 5 वर्ष
2 राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के महिला 10 वर्ष
3 सामान्य वर्ग की महिला 5 वर्ष
4 विधवा एवं विछिन्न विवाह (परित्‍यक्ता) महिला अधिकतम आयु सीमा नहीं
5 निःशक्तजन :-
1.   सामान्य 10
2.   पिछड़ा/अति पिछड़ा वर्ग 13
3.   अनुसूचित जाति/अनुसूचितजन जाति 15
Pawirdhkar World APP

Live Only Subject Course

Live

Combo Course

Recorded

Only Subject Course

Recorded

Combo Course