SSC
- Home
- SSC
SSC
विवरण
SSC (Staff Selection Commission) एक ऐसी संस्था है ,जो कि भारत में विभिन्न विभागों के लिए कर्मचारियों का चयन करती हैI यह परीक्षा केंद्र सरकार द्वारा करवायी जाती है।
SSC CHSL का फुल फॉर्म : Combined Higher Secondary Level होता है। इसका अर्थ संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर है। SSC CHSL की परीक्षा हर साल लोअर डिविज़न क्लर्क (LDC),डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) और पोस्टल असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाती है।
विशेषताएँ
- नवीनतम पैटर्न और पाठ्यक्रम आधारित कक्षाएँ
- हिंदी माध्यम में लाइव क्लासेज
- परीक्षा के दिनों में ऑनलाइन मॉडल टैस्ट द्वारा अभ्यास।
- अनुभवी फैक्लटी द्वारा लाइव क्लासेज
- प्रत्येक लाइव क्लास के बाद PDF
- इंटरेक्टिव 4K वीडियो क्वालिटी लेक्सर्च
पात्रता
- आवेदक का एक भारतीय नागरिक होना आवश्यक है।
- उम्र 18 साल से लेकर 27 साल तक होनी चाहिए। किन्तु उम्र सीमा केटेगरी के हिसाब से होगी उम्र की सीमा को कुछ हद तक बढ़ाया और घटाया जा सकता है। अगर आप OBC केटेगरी से सम्बन्ध रखते है तो आपको ऊपरी उम्र सीमा में 3 वर्ष और SC/ST छात्रों को ऊपरी उम्र सीमा में 5 वर्ष की छूट मिलती है। शारीरिक रूप से विकलांग (PH) छात्रों के लिए ऊपरी सीमा छूट 10 वर्षो तक की होती है।
- SSC CHSL की परीक्षा देने के लिए आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से पास किया होना चाहिए।
SSC CHSL में परीक्षा का आयोजन किया जाता है :
- लोअर डिवीज़न क्लर्क (LDC)
- डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO)
- कोर्ट क्लर्क (CC)
- पोस्टल असिस्टेंट (PA)