REET

विवरण

  • माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर, राजस्थान (RBSE) द्‌वारा सरकारी स्कूलों के लिए राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (RTET) के पदों लिए पात्र उम्मीदवारों की भर्ती के लिए रीट परीक्षा आयोजित करता है।
  • RTET उन सभी उम्मीदरवारों के लिए एक अनिवार्य परीक्षा है जो सरकारी अध्यापक बनना चाहते है। यह परीक्षा दो स्तरों पर आयोजित की जाती है।

-लेवल- प्रथम :  कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षक

-लेवल-द्‌वितीय : कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षक

  • विद्‌यार्थियों को कोर्स के माध्यम से Level-I में बाल विकास एवं शिक्षण विधियाँ, भाषा-प्रथम (हिंदी, अंग्रेज़ी, संस्कृत, उर्दू, सिंधी, पंजाबी, गुजराती।), भाषा-द्‌वितीय (हिंदी, अंग्रेज़ी, संस्कृत, उर्दू, सिंधी, पंजाबी, गुजराती।), गणित तथा पर्यावरण  विषयों का विषय विशेषज्ञों द्‌वारा अध्ययन करवाया जाता है।  
  • जबकि Level-II में बाल विकास एवं शिक्षण विधियाँ, भाषा-प्रथम (हिंदी, अंग्रेज़ी, संस्कृत, उर्दू, सिंधी, पंजाबी, गुजराती।), भाषा-द्‌वितीय (हिंदी, अंग्रेज़ी, संस्कृत, उर्दू, सिंधी, पंजाबी, गुजराती।), सामाजिक अध्ययन तथा गणित व विज्ञान विषयों का विषय विशेषज्ञों द्‌वारा अध्ययन करवाया जाता है।
  • आप अपना मूल्यांकन कई तरह के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। वीकली टैस्ट, ऑल इंडिया टैस्ट, मॉडल टैस्ट आदि आपके मूल्यांकन का आधार है। जिन्हें परिष्कार वर्ल्ड एप उपलब्ध करवाता है।

विशेषताएँ

  • नवीनतम पैटर्न और पाठ्‌यक्रम आधारित कक्षाएँ
  • हिंदी माध्यम में लाइव क्लासेज
  • परीक्षा के दिनों में ऑनलाइन मॉडल टैस्ट द्‌वारा अभ्यास।
  • अनुभवी फैक्लटी द्‌वारा लाइव क्लासेज
  • प्रत्‍येक लाइव क्लास के बाद PDF
  • इंटरेक्टिव 4K वीडियो क्वालिटी लेक्सर्च

पात्रता

Level-I कक्षा 1 से 5 के शिक्षकों की पात्रता परीक्षा के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यताएँ—

  1. न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्च्तर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) एवं प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में द्‌विवर्षीय डिप्लोमा (जिस नाम से भी जाना जाता हो) में उत्तीर्ण या इस कोर्स के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत्‌।

अथवा

  1. न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ उच्च्तर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) एवं प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में द्‌विवर्षीय डिप्लोमा (जिस नाम से भी जाना जाता हो) जो राष्ट्रीय अध्यापक परिषद्‌ (मान्यता, मानक और क्रियाविधि) विनियम, 2002 के अनुसार प्राप्त किया गया हो।

अथवा

  1. न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्च्तर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) एवं 4 वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में स्नातक (बी.एल.एड) में उत्तीर्ण या इस कोर्स के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत्‌।

अथवा

  1. न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्च्तर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) एवं शिक्षा शास्त्र (विशेष शिक्षा) में द्‌विवर्षीय डिप्लोमा उत्तीर्ण या इस कोर्स के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत्‌।

अथवा

  1. स्नातक एवं प्रारंभिक शिक्षा में द्‌विवर्षीय डिप्लोमा (चाहे जिस भी नाम से जाना जाता हो) उत्तीर्ण।

 

Level-II — कक्षा 6 से 8 के शिक्षकों की पात्रता परीक्षा के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यताएँ—

  1. स्नातक और प्रारंभिक शिक्षा में द्‌विवर्षीय डिप्लोमा (जिस नाम से भी जाना जाता हो) में उत्तीर्ण ।

अथवा

  1. न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक या स्नातकोत्तर एवं बी.एड. उत्तीर्ण या बी.एड. कोर्स के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत्‌।

अथवा

  1. न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक एवं शिक्षा शास्त्र में एक वर्षीय स्नातक (बी.एड) में उत्तीर्ण, जो इस संबंध में समय-समय पर जारी राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद्‌ (मान्यता, मानक और क्रियाविधि) विनियम के अनुसार प्राप्त किया गया हो।

अथवा

  1. न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्च्तर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) एवं 4 वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में स्नातक (बी.एल.एड.) में उत्तीर्ण या इस कोर्स के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत्‌।

अथवा

  1. न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्च्तर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) एवं 4 वर्षीय बी.ए./बी.एस.सी.एड. या बी.ए. एड./बीएस.सी.एड में उत्तीर्ण या इस इस कोर्स के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत्‌।
  2. न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक या स्नातकोत्तर एवं एक वर्षीय बी.एड. (विशेष शिक्षा) में उत्तीर्ण या बी. एड. (विशेष शिक्षा) कोर्स के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत।

आयु की गणना

  • RTET-2020 परीक्षा के लिए विशेष न्यूनतम या अधिकतम आयु सीमा घोषणा नहीं करता। यदि कोई माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी किया गया है तो इसकी सूचना परिष्कार वर्ल्ड एप पर अपडेट कर दी जाएगी।
Pawirdhkar World APP

Live Only Subject Course

Live

Full Course

Recorded

Only Subject Course

Recorded

Full Course