परिष्कार इसी जुलाई के प्रथम सप्ताह से टैस्ट सिरीज लॉन्च करने जा रहा है। पूर्व में हम रीट लेवल-I एवं II तथा कॉन्स्टेबल-राज० पुलिस की ऑनलाईन टैस्ट जारी कर चुके हैं जिसे विद्यार्थियों ने न केवल बहुत पसन्द किया बल्कि सफलता भी प्राप्त की। इन परीक्षाओं में ज्यादातर प्रश्न परिष्कार की टैस्ट सिरीज से पूछे गये। अब हम निम्नलिखित परीक्षाओं की ऑनलाइन टैस्ट सिरीज जारी कर रहे हैं। हमें विश्वास है कि विद्यार्थी इन टैस्ट सिरीज के प्रश्न हल करेंगे तथा परिष्कार के विशेषज्ञों का उत्तर विश्लेषण भी सुनेंगे और अपनी परीक्षाओं में सफल होंगे।
इन परीक्षाओं का पहला टैस्ट निशुल्क है तथा दूसरा टैस्ट Parishkar World की Mobile App पर रजिस्ट्रेशन करवाकर तथा प्रति टैस्ट 100 रूपये का शुल्क ऑनलाइन जमा करवाकर प्राप्त कर सकेंगे।